भाजपा नेता बैद्यनाथ राम JMM में शामिल, लातेहार से मिला टिकट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:00 AM (IST)

रांचीः भाजपा नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गये और झामुमो ने उन्हें लातेहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है जहां प्रथम चरण में चुनाव होने हैं।

जानकारी के अनुसार, झामुमो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की उपस्थिति में बैद्यनाथ राम झामुमो में शामिल हो गये। बाद में झामुमो ने राम को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित लातेहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी। इस सीट के लिए नामांकन का अंतिम दिन कल है और प्रथम चरण में 30 नवंबर को वहां मतदान होना है।

बता दें कि भाजपा ने लातेहार से प्रकाश राम को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अप्रैल, 2013 में दो शादियों के आरोप में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। बाद में उनका निलंबन वापस हो गया था। वैद्यनाथ राम पहले जदयू में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गये थे। राम प्रदेश में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

 

Ajay kumar