BJP विधायक विरंची नारायण ने SAIL के AGM को दौड़ाकर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:16 PM (IST)

बोकारो: झारखंड में बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने मंगलवार को बोकारो इस्पात के नगर सेवा विभाग के सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार के साथ मारमीट की। मारपीट के दाैरान खुद को बचाने के लिए सहायक महाप्रबंधक जब भागने लगे तब भी विधायक ने नहीं छोड़ा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक ने अजीत कुमार की दाैड़ाकर पिटाई की। इस घटना के बाद बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी दहशत में हैं।

PunjabKesari

विधायक और सहायक महाप्रबंधक के बीच विवाद का कारण झारखंड सरकार की निधि से सेक्टर- 1 में तालाब जीर्णोद्धार को बताया जा रहा है। बोकारो इस्पात प्रबंधन का कहना है कि तालाब के जीर्णोद्धार के लिए प्रबंधन से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है, जबकि विधायक का कहना था कि तलाब का जीर्णोद्धार जन सुविधा के लिए किया जा रहा है।

इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा। फिर मारपीट शुरू हो गई। घटना के बाद बीजेपी विधायक ने एसपी से मिलकर एजीएम की शिकायत की, जबकि दूसरी तरफ इलाज के लिए एजीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static