BJP प्रदेश अध्यक्ष का आरोप, कहा- हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं आदिवासी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 10:13 AM (IST)

रांचीः झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की हेमंत सरकार आदिवासियों पर हो रहे हमलों पर मौन है और इन हमलों के दोषियों को बचाने में लगी हुई है।

प्रकाश ने आरोप लगाया कि सोमवार को धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दूसरे संप्रदाय के लोगों ने अकारण हमला कर महिलाओं समेत लगभग दर्जन भर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्रकाश ने इस घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी हित की बात करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज में राज्य की राजधानी में भी आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर 24 घंटे के भीतर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी होगी अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को मजबूर होगी। दूसरी ओर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static