खूंटी माॅब लिंचिंग: BJP ने की कड़ी निंदा, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 06:37 PM (IST)

रांची: सरायकेला में तबरेज अंसारी माॅब लिंचिंग के बाद खूंटी में हुई माॅब लिंचिग की घटना ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने खूंटी मॉब लिचिंग की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रघुवर सरकार में ऐसी घटनाओं के लिए जगह नहीं है।

पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते पुलिस अगर मौके पर नहीं पहुंचती, तो भीड़ तीनों लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर देती। झारखंड प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित मांस की सूचना पर कर्रा के जलटंडा सुआरी गांव में ग्रामीणों ने तीन लोगों की पिटाई कर दी। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो का फिलहाल इलाज जारी है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मौके पर डीसी और एसपी कैंप कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ और लातेहार मॉब लिंचिंग मामले में स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाकर रघुवर सरकार ने मिसाल कायम की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static