अग्निवेश भड़काऊ बयान देना बंद करें, भाजपा कार्यकर्त्ता हिंसा नहीं कर सकते: दीपक प्रकाश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 11:43 AM (IST)

रांचीः भाजपा ने स्वामी अग्निवेश से मारपीट के मामले की घटना की जांच की बात करते हुए कहा कि भाजपा इस तरह की हिंसा नहीं कर सकते। इसके साथ ही पार्टी ने अग्निवेश को सलाह देते हुए कहा कि वह दूसरों की भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद करें। 

जानकारी के अनुसार, भाजपा के झारखंड प्रदेश महासचिव और प्रदेश मुख्यालय प्रभारी दीपक मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। पार्टी अग्निवेश के साथ मारपीट की घटना की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा या उससे जुड़ा हुआ कोई भी संगठन इस तरह की हिंसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वह खबरों में बने रहने के लिए इस तरह के भड़काऊ बयान देना बंद करें।

इसके अतिरिक्त भाजपा, भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 100 से अधिक कर्यकर्त्ताओं ने अग्निवेश पर आदिवासियों को भड़काने और हिंदुओं की  भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ काले झंडे लहराए। बता दें कि स्वामी अग्निवेश का कहना है कि भाजपा और उसके संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने उन पर बिना किसी कारण के हमला बोल दिया।

Nitika