लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बोकारो जिला प्रशासन, ऐसे कर रहा मतदाताओं को जागरूक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 01:25 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले (Bokaro district) में आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha elections) की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन (District administration) पूरी तरह से जुटा हुआ है। मतदाताओं को लगातार जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार (Wednesday) को जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत चास के रामरुद्र उच्च विद्यालय जोधाडीह मोड़ (Ram Rudra High School of Chas Jodhedih Mud) से एक प्रभात फेरी (Prabhat Pheri) का आयोजन किया गया।

यह प्रभात फेरी बोकारो के महावीर चौक (Mahavir Chowk) तक निकाली गई, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी बोकारो डाॅ. शैलेश कुमार चौरसिया, एसडीओ चास, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता समेत जिले व चास प्रखंड के पदाधिकारी (District Election Officer DC Bokaro Dr. Shailesh Kumar Chaurasia, SDO Chas, Deputy Development Commissioner, Additional Collector, District and Chas Block Office Officials) समेत स्कूली बच्चे और महिलाएं हाथों में तख्ती, बैनर, पोस्टर के साथ निकले।

वहीं बोकारो के डीसी डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। ताकि आने वाले चुनाव में वे अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर सके। इससे पहले भी जिला प्रशासन की ओर से कैंडल मार्च और हस्ताक्षर अभियान (Candle March and Signature Campaign) चलाया गया था। डीसी ने कहा कि प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रह है। इससे लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे।

prachi