बोकारोः पानी भरे खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में फैला मातम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 03:54 PM (IST)

बोकारोः झारखंड के बोकारो जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। पानी भरे खदान में डूबने से सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी के 4 बच्चे बेर तोड़ने के लिए जंगल की ओर गए थे। बेर तोड़ने के बाद इनमें से एक किशोर कोयला खुदाई के बाद बंद पड़े पानी भरे खदान में स्नान करने चला गया। इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक और बच्चे ने छलांग लगाई और वह भी डूब गया।

इसके बाद दो अन्य बच्चों ने कॉलोनी में जाकर डूबे बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी दी। स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद डूबे बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सेंट्रल कॉलोनी निवासी आर्यन कुमार एवं गणेश कुमार शर्मा के रूप में की गई है। दोनों मृत बच्चों की आयु 12 वर्ष थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है।

Ajay kumar