तेज रफ्तार बोलेरो ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, हादसे में बीजेपी नेता के बेटे सहित दो की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 07:27 PM (IST)

गुमला: झारखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। इसी बीच ताजा मामला गुमला जिले के रायडीह थाना (Raidih police station in Gumla district) अंतर्गत कासीर टांगरटोली गांव (Kasir Tangaratoli Village) से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो (High speed Bolero) ने सड़क पर खड़े एक खराब ट्रैक्टर को सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर से बोलेरो सवार बीजेपी (BJP) के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष महावीर यादव के पुत्र सह संवेदक गोविंद यादव (Govind Yadav, son of Dumri block president Mahavir Yadav) समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना के बाद मामूली रूप से घायल चालक मौके से भाग गया।

दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने पर तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। गाड़ी में फंस जाने के कारण काफी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम (Postmortem on Friday morning) के लिए भेजा गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी रवींद्र शर्मा (Police Station Incharge Ravindra Sharma) ने बताया कि बोलेरो की गति काफी अधिक होने के कारण दुर्घटना हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

prachi