झारखंडः बीएसएफ जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, सरकार परिजनों को देगी 10 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 02:00 PM (IST)

रांची: झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले बीएसएफ जवान जम्मू-कश्मीर के आरएस पूरा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गया। जवान के शहीद होने पर परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है। परिजन लगातार मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहें हैं।

शहीद जवान झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय है। जवान के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। शहीद की पत्नी रेशमी और उसका भाई सोनू लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहें हैं। 

झारखंड सरकार ने शहीद हुए जवान सीताराम उपाध्याय के परिजनों को दस लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईश्वर से शहीद के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत देने की प्रार्थना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static