कल से शुरू झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 11:55 AM (IST)

रांचीः झारखंड के नए विधानसभा भवन में कल से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इसी के चलते आज विधानसभा के नए भवन में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है।

विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने 27 फरवरी को नए विधानसभा भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है। वहीं स्पीकर द्वारा बुलाई गई इस बैठक में बाबूलाल मरांडी को न्यौता नहीं दिया गया। इसी के चलते पार्टी में नाराजगी चल रही है, जिसके चलते भाजपा इस बैठक से किनारा कर सकती है।

बता दें कि वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव 3 मार्च को साल 2020-21 का बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान 2,16 और 23 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा। इसमें सदस्य नीतिगत मामलों में मुख्यमंत्री से सवाल पूछ सकते हैं। इतना ही नहीं एक महीने तक चलने वाले सत्र में 18 दिन कार्यदिवस रहेगा। 4 से 6 मार्च को बजट पर बहस होगी।

Nitika