बजट सत्र: ढुल्लू महतो को बेवजह बहस करने पर विधानसभा स्पीकर ने एक दिन के लिए किया बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 02:54 PM (IST)

रांची: बजट पेश होने से थोड़ी देर पहले विस्थापन का मुद्दा उठाने के बाद बेवजह स्पीकर दिनेश उरांव (Speaker Dinesh Uraon) से बहस करने के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (Baghmara legislator Dhullu Mahato) को सदन की कार्रवाई से मंगलवार (Tuesday) को एक दिन के लिए बाहर कर दिया। स्पीकर ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मार्शल को बुलाया और बाघमारा विधायक को बाहर ले जाने के लिए कहा। महतो ने कहा कि 18 को उन्होंने मामला उठाया था जिसके बाद उन्हें इस मुद्दे पर बहस के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया था।

ढुल्लू महतो ने खुद को सदन से निकाले जाने पर कहा कि इस संबंध में वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। स्पीकर को जो अच्छा लगा, उन्होंने किया। ढुल्लू महतो ने कहा कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं। वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे। बीसीसीएल (BCCL) ने गरीब हरिजनों की जमीन अधिग्रहित कर ली। मगर न तो उन्हें मुआवजा मिला और न नौकरी। इस संबंध में उन्होंने 18 जनवरी को सदन की कार्रवाई में इस संबंध में सवाल उठाया था।

prachi