रघुवर सरकार की कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 06:23 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी। राज्य में जिन लोगों के पास घर नहीं है, उनको घर के लिए साढ़े बारह डिसमिल जमीन मिलेगी।

बैठक में इसके अतिरिक्त यह फैसला लिया गया कि खेती योग्य 5 एकड़ जमीन वैध होगी। इसके साथ-साथ शहर में शरणार्थियों को नियमित किया जाएगा। जमीन का यह नियमितीकरण 1985 से पूर्व परिवारों का किया जाएगा। 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 तक कर दिया गया है। शहीद, सैनिक, अर्द्ध-सैनिक जवान जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है, उनके परिवारों को भी सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।