झारखंड विस चुनावः दूसरे चरण के तहत घाटशिला और बहरागोड़ा सीट से प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 11:12 AM (IST)

घाटशिलाः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव का नामांकन भरने का सोमवार को आखिरी दिन था। इसलिए घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में काफी गहमागहमी पाई गई। ऐसे में घाटशिला विधानसभा सीट से 17 और बहरागोड़ा सीट से 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा और ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन (आजसू) जोर-शोर से नामांकन भरने गए। पार्टी के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जलूस निकाला। इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने घाटशिला के पास आदिवासी छात्रावास के पास मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारी पार्टी जीतेगी तो घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में टेक्निकल शिक्षा की कमी को दूर किया जाएगा। इससे घाटशिला कॉलेज में बीएड शिक्षा भी शुरू हो पाएगी। उन्होंने आगे कहा कि घाटशिला को अभी तक जिले का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए इस पर भी काम किया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं इसके बाद नामांकन दाखिल करने वाली राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव चिन्ह दिया जाएगा।

Ajay kumar