डाकघर से करोड़ों की फर्जी निकासी मामले की जांच के लिए CBI को मिली स्वीकृति

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 12:02 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गिरिडीह जिले के प्रधान डाकघर और नगर उप डाकघर में जमा ग्यारह करोड़, 64 लाख, 38 हजार , 635 रुपए की फर्जी निकासी के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने शुक्रवार को उक्त डाकघरों में फर्जी निकासी के जरिए करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले को गहन अनुसंधान के लिए सीबीआई को हस्तांतरित के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। डाक महाध्यक्ष (सेल्स एवं व्यय विभाग) झारखंड परिमंडल ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था। किया था।

Edited By

Diksha kanojia