ट्रेनों के परिचालन में झारखंड से भेदभाव कर रही केंद्र सरकार: JMM महासचिव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 01:24 PM (IST)

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच एक जून से 100 जोड़ी रेलगाड़ियों के परिचालन में राज्य से एक भी गाड़ी नहीं शुरू करने को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र को ट्रेनों के भेदभावपूर्ण परिचालन को तत्काल बंद करना चाहिए।

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में जो सौ जोड़ी ट्रेनें चलाई गई हैं उनमें झारखंड के लिए एक भी नहीं है। पटना-रांची और टाटा-दानापुर, जैसी जो दो ट्रेनें चलाई गई है, वह पटना की बाउंड्री की रेलगाड़ियां हैं। इसे बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाया गया है।

भट्टाचार्य ने झारखंड की प्रीमियम ट्रेनें जैसे रांची-हावड़ा, हटिया-यशवंतपर, हटिया-मुंबई जैसी ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया है। केंद्र को तत्काल भेदभावपूर्ण परिचालन बंद करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static