चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 05:00 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादियों को घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई। पुलिस को अपने ऊपर भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग गए।

पुलिस ने मौके से हथियारों का एक बड़ा जखीरी बरामद किया है जिनमें एक डीबीबीएल गन, AK-47 के 180 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन, 12 बोर बंदूक की गोलियां, 46 पीस कपड़े, जूते, पिट्ठू, वर्दी, कंबल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की है। पुलिस को यहां से एक लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन भी मिला है।

एसपी क्रांति कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेमना (गुदड़ी थाना क्षेत्र) पहाड़ पर पीएलएफआइ का संतोष कांडुलना और बोयदा के सशस्त्र दस्ते के 8-10 नक्सली ठहरे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

prachi