CM का निर्देश- छात्रवृत्ति देने में आ रही विसंगतियों को दूर कर छात्रों को दिया जाए उनका हक

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 06:47 PM (IST)

रांचीः शिक्षा प्राप्त करना सभी बच्चों का अधिकार होता है लेकिन पढ़ाई में अव्वल होने का बावजूद कई बच्चे इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसी के चलते झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा के उपायुक्त को छात्रवृत्ति देने में आ रही विसंगतियों को दूर करने का निर्देश दिया है और कहा कि छात्रों को उनका हक मिलना चाहिए।

सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने गोड्डा के उपायुक्त को यह निर्देश देने के साथ ही कहा कि छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्हें उनका हक मिलना चाहिए तथा उन्हें समय से उनकी छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाए। आईटीआई के छात्र कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बताया था कि उसे विगत 2 वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिली है।

छात्र कुंदन कुमार ने बताया कि आधार कार्ड लिंक होने के बावजूद ई-कल्याण गोड्डा से छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं हो रही है। छात्र से यह जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को उक्त निर्देश देने के साथ ही छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static