मुख्यमंत्री ने किया आदि महोत्सव का शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 05:42 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को आड्रे हाउस में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं ट्राईफेड द्वारा आयोजित आदि महोत्सव का शुभारंभ का किया। इस मौके पर सीएम ने आड्रे हाउस में लगे स्टाॅल का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी कला के विकास और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को बाजार में उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है, ताकि उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समुदाय की आय में वृद्धि के लिए प्रयास कर रही है। 

रघुवर दास ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि इस समृ़द्ध राज्य की गोद में पल रही गरीबी को जड़ से खत्म कर हर चेहरे पर मुस्कान लाई जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद भी आदिवासी समाज के जीवन में पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ। इसके लिए राज्य सरकार ने आदिवासी समाज के लोगों की आय में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यम बोर्ड का गठन किया है।