मुख्यमंत्री ने साहिबगंज में आयोजित माघ मेले का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 03:42 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहिबगंज में आयोजित माघी पूर्णिमा मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों का अभिनंनदन करते हुए कहा कि 7 दिन चलने वाले इस मेले की बुधवार से शुरुआत हो रही है। सीएम ने कहा कि उत्तरवाहिनी गंगा नदी पर लगने वाले माघी पूर्णिमा मेले का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगंज माघी मेला सदियों से चला आ रहा है। आदिवासी भाई- बहन पारंपरिक तौर पर इसे मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस मेले को विकसित करने के लिए इसे राजकीय दर्जा दिया। 

सीएम ने कहा कि मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें और हमें आशीर्वाद दें कि हमारे जीवन, समाज और देश में बदलाव आए। उन्होंने कहा कि गंगा पूजन कर मां से शक्ति मांगी है कि राज्य की गोद में पल रही गरीबी को हम खत्म कर सकें, सामाजिक संतुलन बना सकें। 

रघुवर दास ने कहा कि मेला मुझे बेहद प्रिय है। मेला मेल- जोल का साधन है, इसमें मिठास होती है। उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए हमारे भाइयों और बहनों के लिए यह एक मेलजोल का केंद्र है। व्यापार के दृष्टिकोण से भी मेले का महत्व है।