मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 02:30 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को रांची के हरमू मैदान में तेली-जतरा सह-सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नवविवाहितों को शुभकामनाएं दी और सामूहिक विवाह समारोह के आयोजकों का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह की सोच को एक सराहनीय कदम बताया। 

रघुवर दास ने कार्यक्रम के दौरान सरकार की तरफ से नवविवाहित जोड़ों को नए जीवन की शुरुआत के लिए 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि बजट में भी सरकार ने सामाजिक विवाह कराने वाले संगठनों को आर्थिक मदद देने का प्रावधान रखा है। 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क न करें, अगर बेटी पढ़-लिखकर जाएगी तो दूसरे घर के संस्कार बदलेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि पहले पढ़ाई फिर विदाई को मूल मंत्र बनाएं। सीएम ने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसे की कमी को बीच में नहीं आने दिया जाएगा। राज्य सरकार इन विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना चला रही है।