सीएम ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ की मुलाकात, विकास योजनाओं पर की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 05:52 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को केंद्रीय रेल, वित्त और कोयला मंत्री पीयूष गोयल से राज्य में रेलवे की अधूरी पड़ी परियोजनाओं के संबंध में बातचीत की। 
PunjabKesari
इस दौरान सीएम ने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में रेल परियोजना की निगरानी और त्वरित कार्यन्वयन के लिए झारखंड में जोन की स्थापना करते हुए महाप्रबंधक के पद का सृजन किया जाए ताकि रेलवे के कार्यों को गति मिल सके। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि रेल परियोजना की निगरानी और कार्यन्वयन के लिए नोडल पदाधिकारी रेलवे बोर्ड के द्वारा चिन्हित किया जाएगा। यह नोडल पदाधिकारी अपर महाप्रबंधक के पद के स्तर का होगा। इसके साथ ही वह झारखंड से संबंधित जोन और राज्य सरकार के बीच समन्वय सुनिश्चित करेगा। 
PunjabKesari
वहीं पीयूष गोयल ने कहा कि धनबाद-चन्द्रपुरा रेल लाइन चालू किए जाने के संबंध में डीजीएमसी और रेलवे सुरक्षा महानिदेशक द्वारा सुरक्षा का दोबारा से आकलन होने के बाद वैकल्पिक मार्ग का चयन रेलवे बोर्ड द्वारा शीघ्र किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static