सीएम ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ की मुलाकात, विकास योजनाओं पर की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 05:52 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को केंद्रीय रेल, वित्त और कोयला मंत्री पीयूष गोयल से राज्य में रेलवे की अधूरी पड़ी परियोजनाओं के संबंध में बातचीत की। 

इस दौरान सीएम ने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में रेल परियोजना की निगरानी और त्वरित कार्यन्वयन के लिए झारखंड में जोन की स्थापना करते हुए महाप्रबंधक के पद का सृजन किया जाए ताकि रेलवे के कार्यों को गति मिल सके। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि रेल परियोजना की निगरानी और कार्यन्वयन के लिए नोडल पदाधिकारी रेलवे बोर्ड के द्वारा चिन्हित किया जाएगा। यह नोडल पदाधिकारी अपर महाप्रबंधक के पद के स्तर का होगा। इसके साथ ही वह झारखंड से संबंधित जोन और राज्य सरकार के बीच समन्वय सुनिश्चित करेगा। 

वहीं पीयूष गोयल ने कहा कि धनबाद-चन्द्रपुरा रेल लाइन चालू किए जाने के संबंध में डीजीएमसी और रेलवे सुरक्षा महानिदेशक द्वारा सुरक्षा का दोबारा से आकलन होने के बाद वैकल्पिक मार्ग का चयन रेलवे बोर्ड द्वारा शीघ्र किया जाएगा।
 

Nitika