CID ने किए चौंकाने वाले खुलासे, झारखंड के NGO धर्मांतरण में करते हैं विदेशी फंड का इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 04:24 PM (IST)

रांची: झारखंड में कुछ एनजीओ द्वारा पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं। ये एनजीओ विदेशी फंड का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं। सीआईडी ने इसकी पुष्टि अपनी जांच में की है। इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही है।

राज्य में सीआईडी ने दस एनजीओ के फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत खुले अकाउंट की जांच की जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार झारखंड की कई संस्थाओं पर संदेह है। मिशनरी ऑफ चैरिटी में भी नवजात बच्चे का सौदा करने का मामला सामने आया था।

भारत सरकार ने भी राज्य की 88 एनजीओ के एफसीआरए अकाउंट की जांच का निर्देश दिया था। राज्य की सीआईडी काफी समय से मामले की जांच कर रही थी। इसमें एटीएस की भी मदद ली जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static