PM तक पहुंचा BSNL के अफसरों को CM के निर्देश पर हिरासत में रखने का मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 04:53 PM (IST)

रांची: दुमका राजभवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के दौरे के दौरान बीएसएनएल की सेवा ठप थी। उन्होंने इसके लिए बीएसएनएल के प्रभारी टीडीएम और कनीय अभियंता को तलब किया और इसके बारे में पूछा। बीएसएनएल के अधिकारियों के जवाब से वह संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक झारखंड केके ठाकुर ने दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की यूनियन ने दोनों अधिकारियों को इस तरह से प्रताड़ित करने की कड़ी निंदा की है। बीएसएनएल यूनियन ने कहा कि पुलिस ने दोनों अधिकारियों को थाने में बैठाकर रखा और प्रताडि़त किया। अधिकारियों को इस तरह से प्रताड़ित करने पर बीएसएनएल यूनियन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यूनियन ने कहा है कि देश भर में फैले बीएसएनएल के कर्मचारियों में इसे लेकर आक्रोश है। पत्र की प्रति गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, टेलीकॉम सचिव अरुण सुंदरराजन व बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव को भी भेजी गई है।

prachi