CM ने की ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी बैठक, अधिकारियों को जारी किए कड़े निर्देश

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 03:12 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर निगम कार्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम ने रांची की सड़कों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़कों पर डिवाइडर में बहुत से कट्स है, जिससे यातायात व्यवस्था खराब हो गई है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए इन कट्स को बंद किया जा रहा है। 

सीेेएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जो दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर वाहन खड़े करते हैं उन्हें पहले नोटिस दें। इसके बावजूद भी ना मानने पर उनके वाहनों को जब्त कर ले। उन्होंने कहा कि रात को शहर में घूम कर ट्रैफिक सुधार को लेकर रिपोर्ट तैयार करे। इससे ही राज्य को जाम मुक्त किया जा सकेगा तथा यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ हो पाएगी।

रघुवर दास ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहें हैं, जिससे नियम तोड़ने वालों पर निगरानी रखी जाएगी।