CM हेमंत ने जलाशयों पर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश, डैम के जलस्तर का भी लिया जायजा

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 10:53 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची जिले में जलाशयों पर हुए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जलाशयों पर जल्द से जल्द अतिकरण हटाया जाए।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने शनिवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को जलाशयों के निकट अतिक्रमण चिन्हित कर जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त रे अपने धिकारियों के साथ गेतलसूद डैम पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर डैम के जलस्तर की स्थिति का भी जायजा लिया।

उपायुक्त ने इस मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी (ओरमांझी) एवं अंचलाधिकारी (अनगड़ा) को डैम के रख-रखाव संबंधी समुचित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने गेतलसूद डैम का मुआयना करने के बाद रुक्का डैम का भी दौरा किया। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्य पर 15 दिनों के अंदर अनगड़ा और ओरमांझी अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static