सीएम ने मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का किया शुभारंभ, छात्रों को नहीं लगाने पड़ेंगे विभाग के चक्कर

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 01:49 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पैसे की कमी के कारण कई बार प्रतिभाशाली छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। सरकार इस तरह के छात्रों की सदैव सहायता करती है। उन्होंने कहा कि शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। इन छात्रों के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से छात्र अॉनलाइन भी स्कॉलरशिप, अनुदान और मानदेय के लिए आवेदन दे सकेंगे। मुख्यमंत्री फेलेशिप योजना की अॉनलाइन शुरुआत से अब छात्रों को विभागों में नहीं जाना पड़ेगा।

सीएम ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी का शोध कार्य वैश्विक परिदृश्य के प्रमुख 100 विश्वविद्यालय में स्वीकार कर लिया जाता है, उन छात्रों को 1 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिनके अभिभावक आयकर दाता नहीं है।

इसके अतिरिक्त रघुवर दास ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों से पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके छात्रों को पीएचडी करने के साथ-साथ शोध कार्य करने के लिए प्रत्येक महीने 15 हजार रुपए मानदेय 3 साल तक के लिए दिया जाएगा।