CM ने पेयजल आपूर्ति योजनाओं को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 01:20 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को शहरी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, वहां टंकी बनाकर पहले पानी उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि 4 महीने में रांची के पहाड़ी मंदिर रिजर्वायर से जोड़कर इरगू टोली, गोपाल मंदिर रोड, श्री टोला जैसे इलाकों को पानी पहुंचाया जाए। पाइप लाइन बिछाने में किसी प्रकार की समस्या हो तो जनप्रतिनिधियों से मदद ली जाए।

सीएम ने कहा कि सरकार राज्य के प्रत्येक जिले में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए डोभा, चेकडैम आदि बनाने का काम स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। रघुवर दास ने कहा कि राशि सीधे ग्राम विकास समिति या आदिवासी समिति को दी जाएगी।