सीएम की अधिकारियों को नसीहत- लापरवाही की प्रवृति छोड़ प्राथमिकता के आधार पर करें कार्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:31 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में आधारभूत संरचना की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि वह राज्य में चल रही योजनाओं के काम लटकाए नहीं बल्कि समय पर पूरा करवाएं। उन्होंने साथ ही कहा की लापरवाही की प्रवृति को छोड़े और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। उपायुक्त और डीएफओ सहित सभी अधिकारी कानून के तहत प्रत्येक समस्या का समाधान करें।

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में चल ही कई योजनाओं के बारे बताया और इसके साथ ही रांची-टाटा रोड का टेंडर निकाले जाने के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बैठक में पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे प्रोजेक्ट, हवाईअड्डा प्राधिकरण सहित अन्य विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को राष्ट्र और राज्य के हित में काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल से काम करें और चल रहे काम में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग विस्थापित हो रहे हैं उनका खास ध्यान रखें। विस्थापितों की मांगों को समझकर उनकी छोटी से छोटी मांग को तुरंत पूरा किया जाएं। 

prachi