सीएम ने चाईबासा में 427.92 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 04:50 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को चाईबासा में जुबली तालाब एवं पार्क जनता को समर्पित किया। सीएम ने पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत 427.92 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस राशि से  कुल 37 योजनाएं संचालित होंगी।

PunjabKesari

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल का सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। चाईबासा में बाईपास रोड बनाया जाएगा। यहां पानी, बिजली और सड़क जैसी आधारभूत संरचनाओं को विकसित करना सरकार का लक्ष्य है। चाईबासा के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या जल्द ही दूर होगी।

PunjabKesari

सीएम ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड का सारा पैसा शुद्ध पेयजल पहुंचाने के काम पर लगाया जा रहा है। पाइपलाइन बिछाकर घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि चाईबासा की तस्वीर और तकदीर जल्द बदलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static