CM रघुवर दास ने की शहीद विजय के परिवार को सरकारी नौकरी और 10 लाख रूपये देने की घोषणा

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:58 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) ने पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले में शहीद हेड कांस्टेबल विजय सोरेंग (Head Constable Vijay Soreng) के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 10 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।

साथ ही रघुवर दास ने ट्‌वीट कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने इस हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत गुमला जिले (Gumla district) के निवासी विजय सोरेंग को भी श्रद्धांजलि (tribute) दी। मुख्यमंत्री ने अपने ट्‌वीट में कहा, इस कायराना हमले का देश करारा जवाब देगा। दुख की इस घड़ी में हम सभी शहीद विजय के परिवार के साथ खड़े हैं।

रघुवर दास ने पाकिस्तान (Pakistan) से मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most favored nation) का दर्जा वापस लेने के फैसले का स्वागत किया है। विजय सोरेंग बसिया के फरसामा गांव (Farsama village of Basia) के रहने वाले थे। स्व बिजय सोरेंग सीआरपीएफ की 82 बटालियन (82 battalions of CRPF) के जवान थे।

prachi