CM रघुवर दास ने 16 बीपीओ कंपनियों का किया ऑनलाइन शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 02:16 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को राज्य में एक साथ 16 बीपीओ कंपनियों का ऑनलाइन शुभारंभ किया। धुर्वा स्थित न्यायिक अकादमी में आयोजित झारखंड बीपीओ समिट में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 7 बीपीओ तथा 6 स्टार्टअप कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने करार किया है।

PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में 18 नीतियां लागू की हैं। इससे राज्य में तेजी से निवेश हो रहा है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कंपनियों के साथ अलग से बैठक भी की है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं उनकी समस्याओं के निदान के लिए मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य में इतनी बड़ी संख्या में बीपीओ खुलने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

PunjabKesari

वहीं राज्य में बीपीओ की स्थापना के लिए जिन कंपनियों ने करार किया, उनमें फाइवस्प्लैश, स्पार्टा टेलीकॉम, आयुदा, निंबस, बेसिक फर्स्ट, अखिल टेक्नोलॉजी तथा एडु इन्फो हब शामिल हैं। अन्य कंपनियों में ईएमआइ स्टार्टअप, वरहद कैपिटल, वेंचर कैटेलिस्ट, स्टार्टअप विथ रविरंजन, जोहो तथा टोटल स्टार्ट डेवलपर शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static