लोहरदगा में बोले CM रघुवर, PM मोदी के आगमन को लेकर जनता में गजब का उत्साह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 06:44 PM (IST)

लोहरदगा: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को लोहरदगा में थे। इस दौरान उन्होंने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जहां पीएम मोदी के आगमन को लेकर जनता में गजब का उत्साह है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में लोहरदगा समेत पूरे झारखंड में नक्सलवाद अब आखिरी सांसें गिन रहा है। सरयू, सारंडा और पेशरार में अब शांति है। जहां साढ़े 4 साल पहले बिजली, सड़क नहीं थी, नक्सलवाद चरम पर था। वहां अब बिजली है, सड़क है, विकास हो रहा है और नक्सलवाद का खौफ खत्म हो चुका है।

लोहरदगा में सीएम ने कहा कि देश के हर कोने एक ही आवाज उठ रही कि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए झारखंड में जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण अब गैर-कानूनी है। ऐसा झारखंड में पहली बार हुआ है, क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार हर समय राज्य के लोगों के साथ रही है।

 

prachi