दुमका में बोले CM रघुवर- मुस्लिम भाई छोड़ें हठधर्मिता, अयोध्या में राम मंदिर बनाने में करें सहयोग

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 06:00 PM (IST)

दुमका: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही राम मंदिर का मु्द्दा एक बार फिर चर्चा में है। सोमवार को रांची रवाना होने से पूर्व दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अयोध्या श्रीराम की जन्म स्थली है। श्रीराम केवल हिंदू के अराध्य देवता ही नहीं बल्कि संस्कृति के प्रतीक भी हैं।

इसी दौरान सीएम रघुवर दास ने कहा कि भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी। साथ ही मानव कल्याण की बात भी कही थी। वे आस्था व मानवता के प्रतीक है। इसलिए वहां राम मंदिर बनना ही चाहिए। इसलिए मुस्लिम भाईयों से अपील है कि वे हठधर्मिता छोड़ें और राम मंदिर बनाने में सहयोग करें।

इसी दौरान सीएम रघुवर दास ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जय श्रीराम बोलने पर पश्चिम बंगाल में लाठी चलवाई जाती है। माय, माटी और मानुष का नारा देने वाली पार्टी वहां हिंसा करा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static