CM रघुवर दास ने किया टेलीमेडिसिन सेन्टर का उद्घाटन, गरीब और वंचितों को किया समर्पित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 07:13 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Jharkhand Chief Minister Raghubar Das) ने बुधवार (Wednesday) को पिठोरिया (Pithoria) में आयोजित राज्य के 100 चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों (Health centers) में अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Apollo Hospital Enterprises Limited) के सहयोग से टेलीमेडिसिन सेन्टर (डिजिटल डिस्पेंसरी) (Telemedicine Center (Digital Dispensary)) व एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम (Anemia Free India Program) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब और सुदूरवर्ती क्षेत्र (Poor and remote areas) में निवास करने वाले लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा (Modern health facility) मिले। इसलिए टेलीमेडिसिन की सुविधा का शुभारंभ (Launch) कर खुशी हो रही है।

टेलीमेडिसिन की सुविधा राज्य के 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में शुरू की जा रही है। इसके तहत पलामू में 14, दक्षिणी छोटानागपुर में 11, उत्तरी छोटानागपुर में 25, कोल्हान में 18 और संथाल परगना में 33 (14 in Palamu, 11 in Southern Chhotanagpur, 25 in North Chhotanagpur, 18 in Kolhan and 33 in Santhal Pargana) टेलीमेडिसिन केंद्र गरीबों, वंचितों, शोषितओं (Telemedicine center, poor, deprived, exploited) को समर्पित किया गया है। ऐसे लोगों को इस डिजिटल डिस्पेंसरी की सुविधा निःशुल्क मिलेगी। यह बड़ी क्रांति है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें डिजिटल इंडिया, डिजिटल झारखंड बनाना है। फिर वह शिक्षा (Education) हो, स्वास्थ्य (Health) हो, कृषि (Agriculture) हो, पेंशन (Pension) हो सभी मामलों में राज्य सरकार (State government) आईटी (IT) का उपयोग कर रही है और डीबीटी (DBT) के माध्यम से योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आईटी की ही देन है कि राज्य से बिचौलिए समाप्त हो रहे हैं।

राज्यभर में 300 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (Health and Wellness Center) का संचालन हो रहा है। 2022 तक इसका दायरा और भी बढ़ेगा। यह सिर्फ टेलीमेडिसिन की बात नहीं बल्कि मरीज और चिकित्सक के बीच के फासले, शासन और जनता के बीच की खाई को कम किए जाने का माध्यम सरकार आईटी को बना रही है। जनता और शासन के बीच कोई दूरी ना रहे यह सरकार का प्रयास है।  

Deepika Rajput