नाबार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम- नए झारखंड का करना होगा निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 06:34 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में शामिल हुए। इस सेमिनार में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नए भारत का सपना तभी साकार हो पाएगा जब हम नए झारखंड का निर्माण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें गांवों को विकसित करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऊंची छलांग लगानी है और इसके लिए हमें अपनी सोच को भी बड़ा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऋण पूरे खुले मन से दें, हमारे गरीब भाई बहन कर्ज को वापस जरुर करते हैं। सीएम ने कहा कि आप अपना दिल बड़ा करे, गांव की जनता बहुत ईमानदार है। गरीब जनता के लिए नाबार्ड का योगदान सराहनीय है। 

सीएम ने बताया कि देश के 30 पिछड़े जिलों में 6 जिले झारखंड के भी है। इन पिछड़े जिलों पर नाबार्ड और बैंकों को ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार छोटी योजनाओं को गांव तक ले जा रही है। बैंकिंग सेवा को और बढ़ाने की जरुरत है और डिजिटल झारखंड पर सरकार को जोर देना चाहिए।