भद्रकाली मंदिर को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएः सीएम

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 01:00 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर में मां के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इटखोरी को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेगी। यह क्षेत्र सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि संस्कृति और सभ्यता से किसी तरह की छेड़छाड़ न हो। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इटखोरी में पर्यटन स्थल का डिजाइन नया हो, आज की आबादी नए जमाने की है, पर्यटन के लिए नई सोच वाले लोग आते हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि म्यूजियम के लिए टिकट रखी जाए जिससे रख-रखाव में आसानी हो। 

रघुवर दास ने कहा कि इटखोरी के सौंदर्यीकरण पर राज्य सरकार 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पर्यटन से विकास को गति मिलती है। यहां पर्यटन से रोजगार आएगा। उन्होंने मां भद्रकाली से झारखण्ड की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इटखोरी का यह धार्मिक स्थल हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म का संगम स्थल है। सरकार इन तीनों स्थलों को विकसित करेगी। स्थानीय प्रशासन ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।