सरकार द्वारा प्रत्येक घर में 2018 तक पहुंचाई जाएगी बिजलीः रघुवर

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 06:45 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका स्थित संथाल परगना में कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमें हर कीमत पर संथाल परगना को प्रगति के पथ पर ले जाना है।

रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि हर गरीब के घर में चूल्हा जले। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि हर घर में 2018 तक बिजली पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली के बिना विकास कार्य नहीं किया जा सकता। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना में आने वाले 2-3 साल के अंदर विकास कार्य दिखने लगेंगे। इसके साथ-साथ हर किसान को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ अपनी आय को दोगुना करने का मौका सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

रघुवर दास ने कहा कि हमने तय किया है कि 2022 तक कोई गरीब बेघर ना रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मार्च 2018 तक झारखण्ड की 18 लाख बहनों को एलपीजी गैस और चूल्हा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार संथाल परगना से अशिक्षा को दूर कर विकास की एक नई और लंबी लकीर खींचेगी।