पंडरा में कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट नगर का होगा निर्माणः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 05:29 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पंडरा कृषि बाजार समिति में 8 एकड़ जमीन पर कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। इससे किसानों और व्यवसायियों को काफी फायदा मिलेगा। सरकार ने बाजार समिति परिसर में ही ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का फैसला लिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज बनाने में बाजार समिति को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की परेशानी को दूर करने के लिए दुकानें खोली जाएंगी। 

रघुवर दास ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन देखने के दौरान उन्होंने कृषि सचिव पूजा सिंघल से भी मुलाकात की। कृषि सचिव ने बताया कि व्यवसायियों द्वारा 40 फीसदी दुकानें ही खोली जाती है। मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को प्रतिदिन दुकानें खोलने की  सलाह दी और कहा कि इसी तरह व्यवसाय में वृद्घि होगी।