सिमडेगा और झरिया में हुई मौत पर बोले CM, विपक्ष पर किया वार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 06:29 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिमडेगा में बच्ची और धनबाद में रिक्शाचालक की मौत पर सफाई देते हुए कहा कि उन दोनों की मौत निजी कारणों से हुई है। सीेएम ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोगों को भड़काने का काम कर रहा है।

रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि रिक्शाचालक बीमार था और बच्ची को मलेरिया था इसलिए उन दोनों की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने का निर्णय जनता को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना से सरकार को 500 करोड़ रूपए का लाभ होगा। 

सीएम ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पार्टी परिवारवाद में इतनी डूब गई है कि उन्होंने 60 वर्षों में भी गरीबी को खत्म नहीं किया।