श्रमिकों को रोजगार देने के लिए CM ने उठाया कदम, मनरेगा की 3 योजनाओं का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 02:12 PM (IST)

रामगढ़ः वैश्विक महामारी कोरोना के कारण झारखंड लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में मनरेगा की 3 योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के हाथीजोबरा चेक डैम का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया गया है । नेमरा के लोगों को इसका लाभ देने के लिए जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने विशेष तौर पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया है। सिन्हा रविवार को खुद मुख्यमंत्री के गांव पहुंचे और मनरेगा की योजनाओं के लिए भूमि का चयन किया।

इस दौरान सिन्हा के साथ मनरेगा के प्रभारी परियोजना पदाधिकारी विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी भी थे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के गांव का निरीक्षण कर वहां मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।

Edited By

Diksha kanojia