शीतकालीन सत्रः CM ने किया अपशब्दों का प्रयोग, विपक्ष ने फूंका पुतला

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 06:09 PM (IST)

दुमका(वीरेंद्र कुमार झा): विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने से राज्य की राजनीति का माहौल काफी गरमा गया है। मुख्यमंत्री के इस कृत्य को जनता के सामने उजागर कर झामुमो ने दुमका में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

झामुमो का आरोप था कि मुख्यमंत्री द्वारा अपनी मर्यादा को भूलकर अपशब्दों का उपयोग किया गया है। उनका कहना है कि सदन के बाहर विपक्षी दल के कार्यकर्त्ताओं को धमकाने के साथ-साथ अब सदन में भी मुख्यमंत्री ने विपक्ष के प्रश्न पूछने पर गाली-गलौज करना शुरु कर दिया है।

झामुमो का कहना है कि भाजपा को अपने ऐसे बदजुबान मुख्यमंत्री को गद्दी से उतार बाहर कर देना चाहिए। बता दें कि झारखंड में राजनीति का स्तर पूरी तरह से गिरता जा रहा है। कभी विपक्षी दल सदन में हंगामा कर कार्रवाई को रुकवा देते हैं तो कभी मुख्यमंत्री शब्दों की मर्यादा भूलकर अपशब्दों का प्रयोग कर बैठते हैं।