सीएमडी अजय कुमार सिंह पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते किया पदमुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 01:37 PM (IST)

धनबाद: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह को कोयला मंत्रालय ने पदमुक्त कर दिया है। उनको डिमोट कर ईसीएल में जीएम के पद पर तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोल मंत्रालय ने इस मामले पर पत्र भी जारी कर दिया है। अजय कुमार सिंह बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनियों की निविदा में गड़बड़ी और ईसीएल में फोर क्लोजर के मामले में संलिप्त थे।

आपको बता दें कि 13 अक्टूबर को धनबाद दौरे के क्रम में केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीसीसीएल में अवैज्ञानिक तरीके से खनन को लेकर सीएमडी सहित अन्य अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। सीएमडी के खिलाफ यह कार्रवाई कोयला मंत्री पीयूष गोयल के धनबाद दौरे के बाद हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static