झारखंड सरकार का सराहनीय कदम, कोरोना से निपटने के लिए सभी जिलों को दिए 50-50 लाख

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 01:02 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रारंभिक तौर पर निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों को 50-50 लाख रुपए आवंटित किए हैं।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी चौबीस जिलों को कुल मिलाकर इस मद में 12 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।

गौरतलब है कि झारखंड में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं पाया गया है।

Ajay kumar