यशवंत सिन्हा के दबाव के कारण कांग्रेस नेतृत्व ने हजारीबाग सीट CPI को नहीं दी: भुवनेश्वर मेहता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 04:39 PM (IST)

हजारीबाग: सीपीआई नेता भुवनेश्वर मेहता ने हजारीबाग में कहा कि वामदलों को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने का सीधा लाभ बीजेपी होगा। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में बीजेपी को रोकने की ताकत सिर्फ सीपीआई ही रखती है। सीपीआई नेता ने यह भी आरोप लगाया कि यशवंत सिन्हा ने ही कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव डालकर हजारीबाग सीट सीपीआई को नहीं देने दी।

भुवनेश्वर ने बताया कि आगामी 28 मार्च को रांची में सीपीआई की एक अहम बैठक होगी, जिसमें हजारीबाग लोकसभा सीट को लेकर जीत की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य सीटों पर भी चुनाव लड़ने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। भुवनेश्वर मेहता सीपीआई उम्मीदवार के रूप में हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ेंगे। सीपीआई चाहती थी कि महागठबंधन का हिस्सा बने और यह सीट उसे मिले। मगर महागठबंधन ने वामदलों से किनारा कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static