कांग्रेस का तंज, सुना है बाघमारा में रंगदारी वसूली में CM रघुवर भी बन गए हैं पार्टनर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:56 PM (IST)

धनबाद: झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार (Dr. Ajay Kumar) सोमवार (Monday) की शाम धनबाद (Dhanbad) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस (Circuit house) में प्रेस से बातचीत की। डाॅ. अजय ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) पर तंज कसते हुए कहा कि थर्ड पार्टी से सुनने को मिल रहा है कि बाघमारा (Baghamara) में मुख्यमंत्री भी पार्टनर बन गए हैं। स्थानीय बीजेपी विधायक ढुलू महतो (Local BJP MLA Dhulu Mahato) का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि बाघमारा में दबंग ने रंगदारी का सारा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। 350 फीसदी रंगदारी वसूली जा रही है। यह सरकार से संरक्षण के बगैर संभव नहीं है। बाघमारा में पार्टी की ओर से किसे टिकट दिया जाएगा इस पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे।

डॉ. अजय ने कहा कि झारखंड में 31 जनवरी तक गठबंधन पर निर्णय संभव है। साथ ही उम्मीद जताई की पार्टी 12 से 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी (BJP) की केंद्र और राज्य सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी और रघुवर सरकारों ने एक काम बड़ी ईमानदारी से किया है, उद्योग, पारा टीचर, मजदूर (Industry, Mercury Teacher, Worker) सभी के साथ बराबरी का बर्ताव करते हुए सभी को बर्बाद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static