कांग्रेसी विधायक राजेन्द्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली पहुंचकर CM हेमंत ने की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 07:23 PM (IST)

रांचीः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व इंटक के दिग्गज मजदूर नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बेरमो विधायक राजेन्द्र सिंह की तबियत आज अचानक ज्यादा खराब हो गई है। वे फिलहाल वेंटिलेटर में है। उनके फेफड़े का इन्फेक्शन काफी बढ़ गया है। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफें हो रही है।

बता दें की राजेन्द्र सिंह विगत 10 दिनों से राँची के रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। उनके साथ एक डॉक्टर भी दिल्ली गए राजेन्द्र सिंह 2009 के गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। कोयला मजदूर यूनियन इंटक के वे राष्ट्रीय महामंत्री हैं।

बेरमो विधानसभा से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं और दो बार उन्हें शिकस्त मिली दिल्ली ले जाने से पहले शनिवार को बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरियातू स्थित रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुचे थे। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी थे। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने राजेंद्र प्रसाद को एयर एम्बुलेंस तक खुद छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे, उनसे मिलने के बाद उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद उनके राजनीतिक जीवन के लंबे साथी हैं और आशा करता हूं कि वह दिल्ली से स्वस्थ होकर लौटे।

Edited By

Diksha kanojia