कोरोना का कहरः अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई बजट सत्र की कार्यवाही

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 05:07 PM (IST)

रांचीः कोरोना के संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक अहम फैसला लिया है। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही 5 दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। स्पीकर की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

वहीं इससे पूर्व सोमवार को झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद मात्र 5 मिनट ही चली। इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि 28 मार्च तक बजट सत्र चलना था। इससे पहले रविवार को संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि इस विषय पर सोमवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की विशेेष बैठक होगी। आलम ने आगे बताया कि अगर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने का फैसला हुआ तो गिलोटिन से बजट पास होगा।

वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए जनता कर्फ्यू का पूरे देशवासियों ने निष्ठा से पालन किया। वहीं दूसरी ओर कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए राज्य को 31 मार्च कर लॉकडाउन कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static