कोरोनाः देश को झारखंड के न्यायाधीशों का सहयोग, PM केयर्स फंड में जमा किए डेढ़ करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 11:12 AM (IST)

रांचीः कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कई फिल्म स्टार्स और उद्योगपति ने पीएम केयर्स फंड में कोरोड़ो रुपए जमा किए हैं। ऐसे में झारखंड उच्च न्यायालय एवं राज्य की निचली अदालतों के न्यायाधीशों तथा न्यायिक अधिकारियों ने अपने वेतन से 1,50,13,816 रुपये इक्कठा करके सोमवार पीएम केयर्स फंड में जमा करवाए हैं।

जानकारी के अनुसार, उच्च न्यायालय के प्रवक्ता ने बताया कि उच्च न्यायालय एवं निचली अदालतों के न्यायाधीशों, कर्मचारियों, और रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों ने डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की यह राशि पीएम केयर्स कोष में दान दी है। उन्होंने बताया कि सभी ने अपने वेतन से यह राशी इक्कठी करके से पीएम केयर्स फंड में जमा की थी।

बता दें कि बीते 24 अप्रैल को झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए अपने कर्मियों के एक दिन के वेतन का आठ करोड़ 30 लाख 15 हजार 40 रुपये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static