क्वॉरेंटाइन के बाद काम पर वापस लौटे कोरोना योद्धाओं का फूल और तालियों से हुआ स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 08:20 PM (IST)

रांचीः राजधानी रांची स्थित प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स के फर्स्ट बैच के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और 5 सिस्टर को कोरोना संक्रमित होने की आशंका में 21 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद काम पर वापस लौटे। इस दौरान इन सभी का ताली बजाकर स्वागत और सम्मान किया गया।

जानकारी के अनुसार, यह सभी चिकित्सक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे थे और इलाज के क्रम में कोरोना होने के संदेह में इन्हें क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था। इन सभी को 21 दिन तक राजधानी के मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में क्वॉरेंटाइन किया गया था। फिलहाल क्वॉरेंटाइन पीरियड के खत्म होने के बाद ये सभी अपने कार्य पर फिर से वापस लौट आए है।

इस दौरान अस्पताल में उपस्थित लोगों ने इन सभी का ताली बजाकर स्वागत और सम्मान किया। मौके पर रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और रिम्स एडमिनिस्ट्रेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Edited By

Diksha kanojia